बारिश से कपास की फसल को फायदा सिरसा: सिरसा में शुक्रवार को हुई बारिश से कपास की फसल को फायदा मिलने की संभावना है. बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं इस बदलाव से और बारिश से कपास की फसल को भी फायदा मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से कपास की फसल सड़ने की स्थिति में पहुंच गई थी. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से कपास की फसल को एक नई संजीवनी मिल गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सिरसा में बारिश होने की और संभावना है. ऐसे में अगर सिरसा जिले में बारिश का दौर जारी रहता है तो किसानों की कपास की फसल के लिए फायदा ही है. हालांकि कृषि विभाग ने भी किसानों को अलर्ट किया है कि अगर बारिश होती है तो बारिश के मौसम में कपास की बिजाई नहीं करें. जिससे कपास की फसल को नुकसान नहीं होगा.
पढ़ें :ऑनलाइन वेबिनार: कृषि वैज्ञानिकों ने कपास के मुख्य रोगों के लक्षण और समाधान बताए
सिरसा उप कृषि निदेशक कार्यालय के अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सिरसा जिले में बारिश होने से कपास की फसल को फायदा होगा. इस बार कपास की फसल की बिजाई ज्यादा हुई है. पिछले साल 1 लाख 96 हजार हेक्टेयर में सिरसा में कपास की बिजाई हुई थी. इस वर्ष अब तक 1 लाख 60 हजार हेक्टेयर में कपास की बिजाई हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिजाई के समय तापमान कम होने के कारण उगाव बहुत अच्छा हुआ है.
पढ़ें :पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए नया व्यवसाए शुरू कर सकते हैं किसान, जानें कैसे करें अप्लाई
बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे कपास की फसल नहीं जली और बारिश से कपास की फसल को फायदा हुआ है. कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी मौसम सभी फसलों के अनुसार सही चल रहा है. इस समय किसी फसल को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार कृषि कार्य करना चाहिए. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार किसान फसल में पानी लगाए, बिजाई करें. अगर बारिश का मैसेज होता है तो किसान फसल की बिजाई रोक दें. कृषि विभाग ने किसानों को मौसम को देखते हुए कपास की बिजाई करने की सलाह दी है.