सिरसा: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा की अब देश की जनता से और सब्र नहीं होगा और साथ ही उन्होंने कहा की देश की जनता को सरकार से अब एक और सर्जिकल स्ट्राइक की उम्मीद है, क्योंकी देश का हर नागरीक अब जवानों पे किए गए हमले का बदला चाहता है.
आतंकियों हमले पर गुस्से में युवा, बोले- सीमा पर जरूरत है तो हम भी जंग लड़ने के लिए तैयार - pulwamaattack
कल गुरूवार का दिन देश के लिए बहुत ही दुखदायक दिन रहा. जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर कायरतापूर्ण हमला किया. जिसमें अभी तक 38 जवानों के शहीद होने की खबर है और साथ ही 40 से ज्यादा जवान गंभीर रुप से घायल हुए है.
पुलवामा हमले पर लोंगो ने दी अपनी प्रतीक्रिया
युवा मोर्चा के लोंगो ने कहा की अगर देश के प्रधानमंत्री को कभी भी एसा लगता है की युवाओं की देश की सीमा पर जरुरत है तो देश का हर एक युवा सीमा पर जंग लड़ने के लिए तैयार है.