हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा वाले किन मुद्दों पर करेंगे मतदान? देखिए खास रिपोर्ट

हरियाणा लोकसभा चुनाव में मतदान को अब बस 11 दिन रह गए हैं. ऐसे में हरियाणा की जनता की राय जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम जनता के बीच पहुंची.

सुनिए जनता की राय

By

Published : May 1, 2019, 12:16 PM IST

Updated : May 1, 2019, 2:30 PM IST

सिरसाः लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हैं तो इस बार जनता ने भी अपने मुद्दों को लेकर वोट डालने का मूड बना लिया है. हर पार्टी अपना-अपना चुनावी मुद्दा लेकर लोकसभा चुनाव में उतर रहे हैं, लेकिन आम जनता और छात्र इस चुनाव में किस मुद्दे को लेकर वोट डालने जाएगी. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सिरसा के लोगों की प्रतिक्रिया ली.

जानिए सिरसा की जनता का मूड

सिरसा के लोगों की राय जानने के लिए ईटीवी भारत के रिपोर्टर भी मैदान में उतरकर यूथ से लेकर व्यापारियों तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान यूथ वोटर्स का कहना है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव में उसी को वोट देंगे, जो उनके लिए रोजगार की समस्या को दूर करेगा. वहीं बात करें आमजन की तो उनके लिए सबसे अहम मुद्दा है उनके राज्य, जिले और गांव का विकास.

गौरतलब है कि 12 मई को हरियाणा में मतदान होना है. सिरसा में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. कुछ ही दिनों में इन पार्टियों के स्टार प्रचारक भी हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू कर देंगे. सिरसा लोकसभा सीट पर मुख्य रूप से इस बार सभी पार्टियां ने अपनी नजरें बनाई हुई है.

Last Updated : May 1, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details