सिरसा: गुरमीत राम रहीम के जेल में जाने के बाद शनिवार को डेरा सच्चा सौदा में एक बड़ा धार्मिक आयोजन किया गया. दरअसल, डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्म दिवस पर डेरे में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे.
कार्यक्रम में पहुंची हनीप्रीत
डेरे में ये ऐसा पहला आयोजन था जब इतनी भीड़ देखने को मिली. कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम का पूरा परिवार भी पहुंचा. कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस अलर्ट रही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
डेरा सच्चा सौदा में धार्मिक कार्यक्रम ये भी पढ़िए:हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इंटरव्यू और परीक्षा देने के लिए बसों में नहीं देना होगा किराया
डेरा पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं का कहना था कि वो डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम का जन्मदिन मनाने यहां पहुंचे हैं. डेरा श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें डेरे में पहुंच कर बहुत खुशी मिली है.
पुलिस पूरे दिन रही अलर्ट
वहीं डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा की डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई थी. सिरसा पुलिस के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलाई गई थी. प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.