सिरसा:देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते करीब ढाई महीने से सभी धार्मिक स्थलों पर ताला लगा हुआ है लेकिन अब 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी धार्मिक स्थलों पर तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
धार्मिक स्थल प्रबंधक ने कहा कि 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. सभी धार्मिक स्थानों को धोकर सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा.