सिरसा:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेता हरियाणा के कई जिलों में जाकर किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा में 22 फरवरी को कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.
इस महापंचायत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महापंचायत में भाकियू नेता राकेश टिकैत सहित अनेक किसान नेता भाग लेंगे. इसी को लेकर महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान तैयारियों में जुट गए हैं. महापंचायत की तैयारियों को लेकर सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बने पक्के मोर्चे पर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से आए किसानों ने हिस्सा लिया.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया की मीटिंग 22 फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर की गई. किसान नेता ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेगी, तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगी.