हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में लॉकडाउन के दौरान लोगों को समझाकर घर भेज रही पुलिस - सिरसा में लॉक डाउन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा में लॉकडाउन किया गया है. सिरसा में लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने भी जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं.

lock down in Sirsa
lock down in Sirsa

By

Published : Mar 24, 2020, 11:40 AM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को प्रशासनिक अधिकारी समझा रहे हैं कि वे अपने-अपने घरों में रहें. आदेश नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एसपी आर्यन चौधरी ने शहर के अलग-अलग चौकों पर लगे नाकों का निरीक्षण भी किया.

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शहर में जगह जगह नाके लगाए गए हैं और लोगों को समझाया जा रहा है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकले. लोगों की जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले और लॉकडाउन में सहयोग करे.

सिरसा में लॉकडाउन के दौरान लोगों समझाकर घर भेज रही पुलिस.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पूरे हरियाणा में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था जिसके बाद सिरसा से लगते पंजाब के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिरसा से राजस्थान और पंजाब के 21 बॉर्डर लगते हैं जहां पुलिस ने नाके लगाए हैं और किसी भी वाहन को हरियाणा में आने जाने नहीं दिया जा रहा है.

वहीं जरूरी वाहनों को ही बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने सिरसा के सभी चौक और चौराहों पर नाके लगाए हैं और पुलिस बल तैनात किया है जो बेवजह घूम रहे लोगों को समझा रहे हैं और ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए-गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details