हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में उड़ाई गई स्वच्छता अभियान की धज्जियां! सफाई कर्मियों पर मनमानी का आरोप - PMO

सिरसा में रानियां रोड पर कूड़े का अंबार लगा है, जिसे लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से कूड़ा डालने के लिए जगह निर्धारित की गई है, लेकिन नगर पालिका कर्मचारी अपनी मनमानी चलाकर रानियां रोड पर कूड़े का अंबार लगा रहे हैं.

सिरसा में रानियां रोड पर लगे कूड़े के अंबार

By

Published : Jun 22, 2019, 4:16 PM IST

सिरसा: रानियां रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कूड़ा डालने का स्थान कहीं और बनाया हुआ है, लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी जानबूझकर कूड़ा उनके घरों के पास डालते हैं. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि वे अच्छे से खाना भी नहीं खा पाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा डालने के लिए सरकार की ओर से जगह निर्धारित की गई है लेकिन वहां पर कूड़ा नहीं डाला जाता है. जब मीडिया ने कचरा प्रबंधन प्लांट पर जाकर देखा, तो वहां करीब 6 एकड़ जगह पर कचरा प्रबंधन प्लांट बना हुआ मिला और कूड़ा नाम मात्र का डाला हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों का कहना है कि जब से ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, तब से लेकर 10 दिनों तक कूड़ा यहां डाला गया था, लेकिन उसके बाद वहीं पुरानी जगह कूड़ा डालना शुरू कर दिया गया. जिसके चलते वार्ड-7 और वार्ड-8 के लोगों को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details