सिरसा:जिले में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए और युवाओं को जागरूक करने के लिए सिरसा के राकेश भारती सैन ने शनिवार से 24 घंटे का साइकिल सत्याग्रह शुरू किया. जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करने का था. साथ ही नशे की लत को छोड़ कर समाज के लिए आगे आए.
राकेश भारती का कहना है लोगों को लगता है उनके घरों की दीवारें बहुत ऊंची हैं, जिससे उनके घर मे कोई बुराई नहीं आ सकती. लेकिन लोगों को समझना होगा कोई भी सामाजिक बुराई का असर हर एक व्यक्ति पर होता है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने आस पास कुछ गलत होता देखे तो उसका विरोध करे. सामाजिक बुराई को बढ़ावा ना दे.