सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा में रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं, हुड्डा के साथ पूर्व संसदीय सचिव राव दानवीर सिंह व पूर्व सांसद सुशील इंदौरा विधायक शीशपाल केहरवाला सहित अनेक नेता मौजूद रहे. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी सरकार और आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए समय रहते कोई प्रबंध किए गए होते तो आज बाढ़ से ये हालात न होते.
ये भी पढ़ें:Karnal News: बाढ़ में जान गंवाने वाले 6 पीड़ित परिवारों को सीएम ने दिए 4-4 लाख रुपये मुआवजा राशि के चेक
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पीड़ित किसानों और ग्रामीणों को उनकी खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि देने की मांग की है. हुड्डा ने कहा कि बाढ़ के कारण दुकानदारों और मकान मालिकों का भी काफी नुकसान हुआ है. इसलिए दुकानदारों और मकान मालिकों को भी सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे.