हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो को दोबारा खड़ा करने के लिए ओपी चौटाला ने भरी हुंकार, 'एकजुट होकर बनाए अच्छी सरकार'

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala) ने सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, लाठीचार्ज समेत कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

Former CM OP Chautala
Former CM OP Chautala

By

Published : Sep 1, 2021, 3:58 PM IST

सिरसा: जेबीटी भर्ती घोटाला (Jbt Recruitment Scam) में सजा पूरी होने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala) राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रीय हो चुके हैं. इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) को फिर से संजीवनी देने के लिए वो रानजीतिक अखाड़े में उतर चुके हैं. इसकी शुरूआत उन्होंने हरियाणा के सिरसा जिले से की.

दरअसल ओम प्रकाश चौटाला ने जींद में ताऊ देवीलाल के जन्मदिन (Tau Devi Lal Birthday) को सम्मान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके तहत उन्होंने प्रदेश भर में दौरे करने का शेड्यूल बनाया है. एक दिन में ओपी चौटाला दो जिलों का दौरा करेंगे. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोगों को सम्मान दिवस का न्योता देंगे. इस दौरे की शुरूआत ओपी चौटाला ने सिरसा अनाज मंडी (Sirsa Grain Market INLD Program) से की. इनलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने बताया की कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत कर दी गई है.

इनेलो को दोबारा खड़ा करने के लिए ओपी चौटाला ने भरी हुंकार

उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में एक दिन में 2 जिला हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जाएगी और 12 तारीख तक पूरे हरियाणा में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जाएगी. करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ओपी चौटाला ने कहा कि करनाल में सरकार ने किसानों के साथ बहुत ज्यादती की है. कृषि कानूनों को लेकर ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार को हर हालात में किसानों की मांगों को मानना होगा.

उन्होंने बताया कि जात-पात के नाम पर जो पार्टियां अपनी राजनीति रोटियां सेंकने का काम करती थी. अब वो खत्म हो गया है. इस आंदोलन ने जात-पात को साइड में रखकर 36 बिरादरी को साथ लेकर संघर्ष करने का काम किया है. ओपी चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शुरू से ही नीति रही है कि फूट डालो ओर राज करो. उन्होंने बताया कि हमारा देश सभी धर्मों और मजहबों को मानने वाला देश है. इस आंदोलन से सभी धर्म, मजहब एकजुट हो गए हैं. मैं आशा करता हूं कि ये सब एकजुट होकर देश में एक अच्छी सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- आज से प्रदेशभर के दौरे पर ओपी चौटाला, हरियाणा का बढ़ेगा सियासी पारा

बता दें कि आज चौटाला ने पहले दिन सिरसा से कार्यकर्ता सम्मेलन कर इस अभियान की शुरुआत की है. इसके बाद आज ही फतेहाबाद में भी ओपी चौटाला का कार्यक्रम है. इसके बाद 2 सितंबर को ओपी चौटाला हिसार और जींद, 3 सितंबर को कैथल और अंबाला, 4 सितंबर को पंचकूला और यमुनानगर, 5 सितंबर को कुरूक्षेत्र और करनाल, 6 सितंबर को पानीपत और सोनीपत, 8 सितंबर को फरीदाबाद और पलवल, 9 सितंबर को नूंह और गुरुग्राम, 10 सितंबर को रोहतक और झज्जर, 11 सितंबर को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़, 12 सितंबर को दादरी और भिवानी जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details