हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NIA Raid In Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 से 6 घंटे चली कार्रवाई - पांच राज्यों में एक साथ 72 जगह छापेमारी

हरियाणाभर में भी आज NIA ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर रेड की गई है. सिरसा में 5 जगहों पर एनआईए ने गैंगस्टरों के घर शिकंजा कसा है. वहीं गुरुग्राम में भी 4 से 5 घंटों तक दबिश दी गई.

NIA Raid In Haryana
पांच राज्यों में एक साथ 72 जगह छापेमारी

By

Published : Feb 21, 2023, 4:53 PM IST

सिरसा:हरियाणा के सिरसा समेत कई जिलों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से आज छापेमारी की गई है. जिला सिरसा में भी एनआईए ने पांच जगहों पर छापेमारी की गई है. मल्लेकां में 2 ठिकानों पर कालांवाली में 2 ठिकानों पर और डबवाली में एक ठिकाने पर रेड की गई है. NIA की और से संग्राम सिंह इंस्पेक्टर रेड को लीड कर रहे थे. उनके साथ NIA टीम के 2 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर सहित कई जवान मौजूद थे. इसके साथ ही सिरसा जिला में पांच ही जगहों पर 70 से ज्यादा सिरसा पुलिस के अधिकारी और मुलाजिम मौजूद थे.

सिरसा कालांवाली में रेड: कालांवाली में बता दें कि कालांवाली में बलकार सिंह और हैप्पी सिंह उर्फ़ बिट्टू के घर NIA ने दबिश दी है. हालांकि NIA को हैप्पी सिंह के घर से 37 किलो चांदी और 5 लाख रुपये मिले. लेकिन NIA ने चांदी और नकदी में से कुछ भी कब्जे में नहीं लिया. जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा मल्लेकां में जगमीत सिंह उर्फ़ जग्गा सिंह और रण सिंह के घर NIA ने दबिश दी है.

गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

फिलहाल NIA के हाथ खाली: इसके साथ ही मल्लेकां में रण सिंह के घर से 12 बोर गन के 12 खाली खोल का पीतल वाला हिस्सा मिला है. इसके साथ ही डबवाली में जगदेव सिंह के घर भी NIA की टीम ने दबिश दी है.लेकिन जगदेव सिंह के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. वहीं, कालांवाली के गांव तख्तमल से बलकार सिंह के घर से NIA को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

करीब तीन महीने पहले भी हुई थी छापेमारी: बता दें कि NIA ने 21 दिसंबर को भी कालांवाली और डबवाली में रेड की थी, जिसमें दोनों ही जगहों पर अवैध हथियार सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया था. 21 दिसंबर को गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह के घर से NIA को हथियार मिले थे. जबकि गांव चौटाला में छोटू भाट के घर भी NIA ने दबिश कर दो वॉकी टॉकी सहित कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे.

सिरसा में पांच जगहों पर NIA की दबिश

बलकार के करीबी के घर छापेमारी: बलकार सिंह जग्गा सिंह का खास आदमी है और आज उसके घर पर ही NIA ने दबिश की है. हालांकि बलकार सिंह के घर से NIA को कुछ नहीं मिला है. फ़िलहाल बलकार सिंह डबल मर्डर हत्या में सिरसा जेल में बंद है. NIA को बलकार सिंह का भाई हरमीत सिंह मिला था, जिसे नोटिस थमाया गया है. आज सुबह 4 बजे ही NIA ने दबिश दी और मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 घंटे तक NIA की कार्रवाई चलती रही. हालांकि NIA की टीम को सिरसा में छापेमारी के दौरान कुछ ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिली है. लेकिन NIA की दबिश के बाद सिरसा जिला में गैंगस्टरों में जरूर हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:NIA Raids in Haryana: हरियाणा के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी, गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के घर भी रेड

सिरसा में कई जगह रेड: फ़िलहाल NIA ने कालांवाली के हैप्पी सिंह उर्फ़ बिट्टू सहित सभी लोगों के घर नोटिस थमा दिया है. NIA की और से सभी लोगों को 24 फरवरी को NIA मुख्यालय नई दिल्ली में आने के आदेश दिए गए है. हालांकि इस मामले को लेकर NIA का कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है. वहीं डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि NIA और सिरसा पुलिस की संयुक्त टीमों ने डबवाली, कालांवाली और मल्लेकां में छापेमारी की गई है. जिसमें अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:NIA Raids Terror Funding Case : आठ राज्यों में 70 ठिकानों पर एनआईए की रेड

गुरुग्राम में भी दबिश: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार NIA की टीम गैंगस्टरो पर नकेल कसने के लिए एक के बाद एक छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में आज देशभर के पांच राज्यों में एक साथ 72 जगह छापेमारी की गई. दरअसल एनआईए की टीम ने गैंगस्टर के पास अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर एक साथ रेड की. वहीं हरियाणा में भी एक साथ कई जगह पर रेड की गई.

गुरुग्राम में एनआईए की टीम ने कौशल चौधरी और उसके शार्प शूटर संदीप उर्फ बंदर के घर पर करीब 4 से 5 घंटे तक छापेमारी की. हालांकि इस दौरान एनआईए की टीम को क्या कुछ हाथ लगा और पूछताछ में क्या निकल कर आया यह तो साफ नहीं हो पाया. लेकिन एनआईए की टीम की लगातार एक के बाद एक छापेमारी कहीं ना कहीं यह जरूर दर्शाने की कोशिश कर रही है, कि एनआईए की टीम अब जड़ से गैंगस्टरो को उखाड़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details