सिरसा:जिले के लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. लोगों के समर्थन से प्रशासन का काम भी आसान हो रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन से कुछ लोगों को परेशानी का समाना करना रहा है. सिरसा में ऐसे बहुत से लोग हैं मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं. इस लॉकडाउन से ऐसे लोगों की जिंदगी ज्यादा प्रभावित हो रही है.
लोगों के लिए मसीहा बने सामाजिक संगठन
जो लोग मजदूरी करते हैं और झुग्गियों में रहते हैं प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन का सहयोग करने के लिए सामाजिस संगठन भी आगे आ रहे हैं. कुछ सामाजिक संगठन झुग्गियों में जाकर लोगों को दाल, आटा और तेल जैसी जरूरत की वस्तुएं महैया करा रहे हैं. जिससे कि ये लोग खाना बनाकर का सकें. किसी को भूखा ना सोना पड़े.
सिरसा की स्लम बस्तियों को सामाजिक संगठन बांट रहे राशन मीडिया से बात करते हुए समाजसेवियों का कहना है कि उनके पास जैसे ही कहीं से कोई मैसेज या कॉल आता है कि किसी मोहल्ले में मजदूर और किराए पर रहने वाले लोग जो बाहर से आकर यहां काम कर रहे हैं. उनके पास राशन खत्म हो गया है तो वे उस मोहल्ले में जाकर उन लोगों को राहत सामग्री बांटने का काम करते हैं. उन लोगों को किराने की दुकान पर जाकर फोन भी करने को कहते हैं कि आप वहां से राशन ले लो, हम पैसे यहां से ऑनलाइन पैसे दे देंगे.
ये भी पढ़िए:मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 921 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 21 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.