सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. साथ ही जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेताओं का दल बदल करना भी जारी है. पिछले कुछ ही समय में इनेलो को छोड़ कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस पर अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ज्वाइन करने वाले बिन पैंदे के लोटे हैं- जयहिंद
उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने वालों पर कहा कि बीजेपी वाले खुद को पहले चौकीदार कहते थे, लेकिन अब वो खुद ठेकेदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करने वालो से चौकीदारी करवाएंगी जो कि बिनपैंदे के लौटे हैं.
नवीन जयहिंद ने साधा बीजेपी पर निशाना, देखें वीडियो दूसरे दलों से इम्पोर्ट कर रही है बीजेपी- नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी 75 पार का दावा कर रही है और अगर बीजेपी में दम है तो क्यों दूसरे दलों के लोगों को इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कर रही है, अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाए.
'जल्द करेंगे बचे उम्मीदवारों का ऐलान'
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरुवार को कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने शिरकत की. इस मौके जयहिंद ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जल्द ही बाकी बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- BJP ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले ईटीवी भारत पर योगेश्वर दत्त, बताया राजनीति में आने का लक्ष्य