हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नैना चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार को कहा बरसाती मेंढक - अभय चौटाला को लगा मानसिक झटका

बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सारी उम्र AC कमरों में गुजारी है. उन्हें क्या पता कि गांव की पौध कैसी होती है.

नैना चौटाला, नेता, जेजेपी

By

Published : Apr 24, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 6:47 PM IST

सिरसा:हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला को राजनीतिक मजबूती देने के लिए उनकी मां नैना चौटाला खुलकर मैदान में आ गई हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान नैना चौटाला ने विरोधियों को भी निशाने पर लिया.

'AC में रहने वालों को नहीं पता होती गांव की पौध'
उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सारी उम्र AC कमरों में गुजारी है. उन्हें क्या पता कि गांव की पौध कैसी होती है.

क्लिक कर देखें नैना चौटाला ने सुनिता दुग्गल को क्या कहा

'बरसाती मेंढक हैं सुनीता दुग्गल'
इतना ही नहीं नैना चौटाला ने सुनीता दुग्गल को बरसाती मेंढक तक बता डाला और कहा कि वो वोट मांगने के लिए आईं हैं. 12 मई के बाद वो यहां नजर नहीं आएंगी.

'अभय चौटाला को लगा मानसिक झटका'
उन्होंने अभय चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि अभय चौटाला को मानसिक झटका लगा हुआ है. वो सारा दिन जेजेपी का ही प्रचार करते हैं, उन्हें जेजेपी के अलावा कुछ और नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले ने हमेशा चौटाला परिवार का पूरा साथ दिया है. जब भी उनके परिवार से कोई भी चुनाव में खड़ा हुआ है उसे हमेशा सिरसा की जनता ने सराहा है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details