सिरसा:हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना से प्रदेश का हर गरीब व्यक्ति परेशान हो चुका है. फैमिली आईडी कार्ड में हुई त्रुटियों को ठिक करवाने के लिये लोगों को हर रोज लघु सचिवालय में दर दर भटकना पड़ रहा है. ये योजना भले ही सरकार ने आम जन के हित में बनाई हो, लेकिन आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें हर व्यक्ति चिंतित नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने इस योजना को हमारी सुविधा के लिए नहीं, हमारी परेशानी के लिये बनाया है.
दरअसल, आए दिन लोगों के फैमिली आई कार्ड में कोई न कोई गड़बड़झाला सामने आ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सिरसा का है, जहां एक टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति को PPP में सरकारी नौकर दिखा रखा है. इतना ही नहीं टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति की पत्नी को भी सरकारी कर्मचारी दिखाया गया है. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उनके घर पर कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है. उनका कहना है कि वो अनाज मंडी में चाय की स्टॉल लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं. उन्होंने परिवार पहचान पत्र को ठिक करवाने के लिये तीन महीने पहले अपडेट के लिये रिक्वेस्ट भी डाली थी, लेकिन उसका जवाब आज तक नहीं आया है.