सिरसाः हरियाणा के मंत्री मनीष ग्रोवर ने सपना चौधरी पर दिग्विजय चौटाला के दिए गए बयान पर पलटवार किया है. ग्रोवर ने कहा कि दिग्विजय का परिवार महिलाओं की इज्जत नहीं करता तो वो क्या करेंगे.
सियासी मुद्दा बनी सपना! मनीष ग्रोवर बोले- दिग्विजय का परिवार नहीं करता महिलाओं की इज्जत - मनीष ग्रोवर
सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के दिए गए बयानों पर बीजेपी नेताओं का पलटवार लगातार जारी है. बराला और विज के बाद अब बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर ने दिग्विजय पर निशाना साधा है.
मनीष ग्रोवर ने कहा कि दिग्विजय चौटाला और उनके परिवार को महिलाओं की इज्जत करनी नहीं आती. उन्होंने कहा कि सपना चौधरी का राजनीतिक क्षेत्र हो या निजी काम वो उनका अपना रहन-सहन है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला इस मामले में सपना चौधरी से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला को समाज माफ नहीं करेगा.
वहीं दिग्विजय चौटाला के बीजेपी के सभी मंत्रियो के डोप टेस्ट करवाने के बयान पर हमला बोलते हुए ग्रोवर ने कहा कि पहले दिग्विजय अपने परिवार का डोप टेस्ट करवांए हमारी चिंता छोड़ दें.