सिरसा: हरियाणा के सिरसा में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है. मामला सिरसा के रामनगरिया गांव का है जहां देर रात लोहे की राड से वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सूचना पाकर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. शहर थाना की सब्जी मंडी पुलिस चौकी ने कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोमवार दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मीडिया से बातचीत में सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि गांव रामनगरिया में एक फैक्ट्री बनी हुई है जहां बिहार के रहने वाले दो मजदूर काम करते थे. देर रात हरदोई के रहने वाले मजदूर अरमोद खान की सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. अरमोद की हत्या का आरोप उसके साथ में रहने वाले मजदूर बृजमोहन पर लगा है.