हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder In Sirsa: दोस्त ने कर दी रूम पार्टनर की हत्या, खाना बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा - Haryana Latest News

हरियाणा के सिरसा में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है. मामला सिरसा के रामनगरिया गांव का है जहां देर रात लोहे की राड से वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई

Murder In Sirsa
Murder In Sirsa: दोस्त ने कर दी रूम पार्टनर की हत्या, खाना बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा

By

Published : May 31, 2022, 8:44 AM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है. मामला सिरसा के रामनगरिया गांव का है जहां देर रात लोहे की राड से वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सूचना पाकर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. शहर थाना की सब्जी मंडी पुलिस चौकी ने कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोमवार दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मीडिया से बातचीत में सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि गांव रामनगरिया में एक फैक्ट्री बनी हुई है जहां बिहार के रहने वाले दो मजदूर काम करते थे. देर रात हरदोई के रहने वाले मजदूर अरमोद खान की सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. अरमोद की हत्या का आरोप उसके साथ में रहने वाले मजदूर बृजमोहन पर लगा है.

चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी बिहार के बालोसर का रहने वाला है. शराब के नशे में बृजमोहन व अरमोद में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई और इस छोटी सी बात ने विवाद का रूप से लिया जिसके चलते बृजमोहन ने अरमोद पर रॉड से वार कर हत्या कर दी मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम हो चुका है. रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details