सिरसा:राजस्थान से हरियाणा में टिड्डी दल के प्रवेश के बाद अब किसानों की चिंता बढ़ गई है. शनिवार को टिड्डी ने राजस्थान के गांव मलवाणी से सिरसा जिला में प्रवेश किया. इसके बाद मल्लेकां, माधोसिंघाना, मंगाला, मौजदीन, टीटूखेड़ा, नानकपुर, रंगड़ी, ढिंगतानिया समेत कई गांवों में टिड्डी दल पहुंच गया. इस टिड्डी दल पर कृषि विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. जहां-जहां भी टिड्डी दल जा रहा है, वहीं कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से कहा कि वे घबराए नहीं सतर्क रहें. उन्होंने किसानों को सतर्कता बरतने और कीटनाशक के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं. कृषि अधिकारियों का कहना है कि ये टिड्डियां राजस्थान के गांव मलवाणी की ओर से हवा के रुख के साथ सिरसा पहुंची हैं.
हरियाणा में एक बार फिर टिड्डी दल का हमला, सिरसा में बर्तन बजाकर भगा रहे किसान वहीं सिरसा के डीसी रमेश चंद्र ने बताया कि टिड्डी दल के खतरे को भांपते हुए विभाग ने समुचित प्रबंध कर लिए हैं. जहां भी रात को टिड्डी दल बैठेगा, वहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों और किसानों के ट्रैक्टरों से दवा की स्प्रे की जाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों को अपने ट्रैक्टर और स्प्रे पंपों में दवाएं भरकर तैयार रखने को कहा है, ताकि रात को जरुरत पड़ने पर बैठी हुई टिड्डियों पर छिड़काव किया जा सके.
ये भी पढ़ें:-हुड्डा का लोकसभा हार से मन नहीं भरा, अब बरोदा उपचुनाव की बात कर रहे हैं: कौशिक
वहीं किसानों ने कहा कि टिड्डी दल के सिरसा में पहुंचने पर नरमा, कपास सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से बचाव के लिए बच्चे बर्तन बजा रहे हैं, साथ ही किसान अपने ट्रैक्टरों से खेतों में आवाज कर रहे हैं और पटाखे भी चला रहे हैं. जिससे की टिड्डी उड़ जाए.