सिरसा:हरियाणा के जिला सिरसा में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों के लिए प्रशासन ने लाखों रुपये की लागत से रैन बसेरा बना रखा है. इनमें तीन हॉल, बाथरूम, किचन सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं प्रशासन ने उपलब्ध करवाई है. ये रैन बसेरा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर पटेल बस्ती में बनाया गया है. दूरी के बावजूद जो लोग सहारे की आस में वहां पहुंच जाते हैं उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है.
इस रैन बेसरे का संचालन नगर परिषद की ओर से किया जाता है. बाकायदा यहां कर्मचारी भी तैनात है, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के चलते इसका फायदा जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. रैन बसेरे पर ताला लटका है. साफ-सफाई भी नहीं हुई है. इसके चलते जरूरतमंद लोग खुले को सोने को मजबूर हैं. रविवार शाम को जब ईटीवी भारत की टीमी रैन बसेरे पर पहुंची तब भी वहां ताला लगा हुआ था.