सिरसाः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के तहत करवाई गई झींगा किसानों की कार्यशाला में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 हजार किसानों को झींगा मछली पालन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मछली की बिक्री के लिए झज्जर या गुरुग्राम में बिक्री केंद्र जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के 15 जिलों में झींगा मछली उत्पादन शुरू कर प्रदेश में नीली क्रांति लाई जाएगी.
कार्यशाला में सीएम मनोहर लाल ने दूसरे किसानों को भी झींगा मछली पालन (lobster fish farming In Haryana) करने के लिए प्रेरित करने के लिये किसानों को कहा. उन्होंने कहा कि सिरसा और भिवानी में किसान झींगा मछली पालन करते हैं. जिससे किसानो की अच्छी आमदनी होती है. सीएम मनोहर लाल ने झींगा मछली पालन करने वाले किसानों को एडवांस में सब्सिडी देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पहले हरियाणा सरकार झींगा किसानों को सब्सिडी देगी.
केंद्र सरकार की सब्सिडी में देरी होने की वजह से किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मछली पालन के लिए किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र भिवानी में बनाया गया है. प्रदेश के 15 जिलों में भी प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief minister manohar lal haryana) ने कहा कि किसानों को सही और असली बीज झींगा पालन के लिये मिले ये भी सुनिश्चित किया जाएगा.