हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में झींगा मछली पालन से 10 हजार किसानों को जोड़ेगी सरकार, इन दो जिलों में बनेंगे बिक्री केंद्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झींगा मछली पालन किसानों के लिये फायदे का व्यवसाय है. उन्होंने कहा कि सरकार 10 हजार किसानों को झींगा पालन के साथ जोड़ कर नीली क्रांति प्रदेश में लेकर आएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये बयान सिरसा में झींगा मछली पालन कार्यशाला (lobster fish farming In Sirsa) के बाद दिया.

lobster fish farming In Sirsa
झींगा मछली पालन सिरसा

By

Published : Sep 19, 2022, 6:06 PM IST

सिरसाः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के तहत करवाई गई झींगा किसानों की कार्यशाला में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 हजार किसानों को झींगा मछली पालन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मछली की बिक्री के लिए झज्जर या गुरुग्राम में बिक्री केंद्र जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के 15 जिलों में झींगा मछली उत्पादन शुरू कर प्रदेश में नीली क्रांति लाई जाएगी.

कार्यशाला में सीएम मनोहर लाल ने दूसरे किसानों को भी झींगा मछली पालन (lobster fish farming In Haryana) करने के लिए प्रेरित करने के लिये किसानों को कहा. उन्होंने कहा कि सिरसा और भिवानी में किसान झींगा मछली पालन करते हैं. जिससे किसानो की अच्छी आमदनी होती है. सीएम मनोहर लाल ने झींगा मछली पालन करने वाले किसानों को एडवांस में सब्सिडी देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पहले हरियाणा सरकार झींगा किसानों को सब्सिडी देगी.

केंद्र सरकार की सब्सिडी में देरी होने की वजह से किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मछली पालन के लिए किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र भिवानी में बनाया गया है. प्रदेश के 15 जिलों में भी प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief minister manohar lal haryana) ने कहा कि किसानों को सही और असली बीज झींगा पालन के लिये मिले ये भी सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिरसा में मछली पालन (lobster fish farming In Sirsa) के लिए पानी टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित की जाएगी. मछली पालन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास झींगा पालन के लिए रुपये नहीं है उनको कॉपरेटिव बैंक से 6 महीने के लिये लोन दिया जाए. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-सिरसा में झींगा मछली पालन किसान करण के लिए बनी वरदान, महीने में होती है लाखों की आय

प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा (Agriculture minister JP Dalal haryana) में 10 लाख एकड़ जमीन खारे पानी की है. इस जमीन पर झींगा पालन किया जा सकता है. अगले 2-3 सालों में बहुत से किसान झींगा पालन व्यवसाय से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मछली पालन से बेहतर देश में कोई व्यापार नहीं है. बिना पूंजी लगाए किसानों को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details