सिरसा:डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल का विरोध जारी है. नागरिक अधिकार मंच हरियाणा संस्था के सदस्यों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की अपील की है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि गुरमीत राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है इसलिए कोर्ट इस मामले में दखल दे.
राम रहीम की पैरोल का विरोध जारी, जानिए अब किसने हाईकोर्ट के चीफ जज को लिखा पत्र - gurmeet ram rahim
शिव राम ने बताया कि गुरमीत राम रहीम ने हमेशा ही कानून का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि अब अगर राम रहीम जेल से बाहर आता है तो उससे नुकसान होगा.
राम रहीम की पैरोल के विरोध में नागरिक अधिकार मंच
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, मनोहर लाल बोले- मुझे नहीं पता
संस्था के प्रधान शिवराम ने कहा कि उन्होंने एक पत्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखकर मांग की है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जो पैरोल जेल प्रशासन से मांगी है, इस मामले में कोर्ट दखल दे और राम रहीम को पैरोल न दे. उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख राम रहीम को हरियाणा की सरकार बाहर लाने के लिए आतुर है.