हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिवाली पर इस बार लोगों के घरों में जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीये

सिरसा में गाय के गोबर से दीये तैयार किए जा रहे हैं. ये दीये सस्ते होंगे और इस कार्य के जरिए स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के साथ-साथ गौशाला की आर्थिक स्थिति बेहतर करने में भी सहयोग मिलेगा.

sirsa cow dung lamps
sirsa cow dung lamps

By

Published : Nov 9, 2020, 5:51 PM IST

सिरसा:हरियाणा में इस बार दिवाली पर लोगों के घरों में गाय के गोबर से बने दीये जगमगाएंगे. जी हां, स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए श्री श्याम गौरक्षा दल मैमोरियल ट्रस्ट गौवंश के गोबर से दीये व बना रहे हैं. राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ये काम किया जा रहा है.

ट्रस्ट के प्रधान कमल सोनी ने बताया कि दीये में मुलतानी मिट्टी और गवारगम का भी इस्तेमाल किया गया है. एक दीये में 1.80 रु से लेकर 1.95 रुपये तक लागत आ रही है, और अब तक 2400 दिए तैयार किये गए हैं. सिर्फ दीये ही नहीं गोमूत्र और गोबर से और भी उत्पाद बनाने का कार्य प्रगति पर है.

दिवाली पर इस बार लोगों के घरों में जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीये

आयोग ने ये जो दीये बनाने का निर्देश दिया है इससे लोग गाये के गोबर व गायों के प्रति जागरूक भी होंगे. इस कार्य से जहां गौशाला की आर्थिक स्थिति में आप सभी के सहयोग से लाभ होगा, वहीं गोमाता के गोबर से तैयार उत्पादों से स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा. ये प्रोडेक्ट लोगों को ना वेवल सस्ते दाम पर मिलेंगे बल्कि मेहनती लोगों को रोजगार भी मिलेगा और लोगों में गौसेवा का संदेश भी जाएगा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details