सिरसा : इनेलो यूथ के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला शुक्रवार को राजभवन पहुंचे. इस दौरान चौटाला ने HPSC नौकरी घोटाले की जांच को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन (Karan chautala memorendum to haryana governor) सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से इस ज्ञापन में मांग की है कि भर्ती घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाई जाय. करण चौटाला के साथ इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, इनेलो छात्र इकाई आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी भी साथ में मौजूद थे.
करण चौटाला ने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. इसके साथ ही सोनीपत में भी एक आदमी गिरफ्तार हुआ है. जिसने बड़ौदा चुनाव में प्रचार भी किया था. उसके बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुए हैं. जबकि वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है कि विजिलेंस इस मामले की सही से जांच करेगी. इसलिए उन्होंने राज्यपाल से इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की सही से जांच होती तो इसमें बड़े- बड़े नाम सामने आते और कई मंत्री भी इसमें संलिप्त पाए जाते.
इससे पहले गुरुवार को करण चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डेंटल सर्जन भर्ती फर्जीवाड़ा मामले के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी बेरीकेडिंग की लेकिन कार्यकर्ता उसे पारकर एचपीएससी ऑफिस पहुंच गए.
प्रदर्शनकारी हरियाणा इनेलो यूथ इकाई (INLD youth wing) के कार्यकर्ता जबरन एचपीएससी ऑफिस पहुंचना चाह रहे थे. मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था. इस बीच इनेलो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. पुलिस कई नेताओं को हिरासत में लिया है. इनेलो यूथ इकाई के राष्ट्रीय प्रभारी करण सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार के दौरान एचपीएससी भर्ती फर्जीवाड़े मामले पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 7 सालों में बहुत सी नौकरियों के पेपर लीक हुए हैं. हरियाणा में नौकरियों के पेपर खुलेआम बेचे जा रहे हैं.
एचपीएससी भर्ती मामला क्या है
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई. मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है.इस पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचाये गए ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे.