हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपियों को दबोचा

सिरसा पुलिस के अनुसार इस वारदात (kalanwali shootout case) में कुल 9 लोग शामिल थे, जिनमें अभी 6 आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस जग्गा की इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भी अलग से जांच कर रही है. इसके लिए पुलिस ने इंस्टाग्राम को पत्र भी लिखा है.

kalanwali firing case sirsa firing update
कालांवाली फायरिंग मामले में जग्गा गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 20, 2023, 6:31 PM IST

कालांवाली फायरिंग केस में सिरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

सिरसा:कालांवाली फायरिंग केस में सिरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने इस मामले में 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस 2 महिलाओं को इन आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस केस में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन बदमाशों पर 16 जनवरी को कालांवाली में 2 लोगों की हत्या करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी जग्गा सिंह के लिए काम करते हैं, हालांकि पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी जग्गा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने जग्गा सहित शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. इन आरोपियों ने जग्गा के कहने पर सोमवार को सिरसा के कालांवाली में गैंगवार हमले में ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 लोगों की हत्या की थी, जबकि इसमें 2 अन्य लोग घायल हो गए थे. इसके साथ ही पुलिस ने बुधवार देर शाम जग्गा सिंह गैंग के खास आदमी बलकार सिंह पकड़ा था.

सिरसा पुलिस ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

बुधवार को कालांवाली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बलकार सिंह को गोली लगी थी, जिसमें बलकार सिंह घायल हो गया था. बलकार सिंह का सिरसा के नागरिक अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है, उसके स्वस्थ होने पर पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी. एसपी अर्पित जैन ने बताया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने में कुल 9 लोग शामिल थे. इनमें से छह आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें:सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

विवाद होने पर एक दूसरे के दुश्मन बने:पुलिस ने बताया कि कालांवाली फायरिंग केस के दोनों पक्ष पहले एक ही गुट में शामिल थे और साथ मिलकर ही काम करते थे. पिछले 4 -5 साल में किसी विवाद के बाद दोनों गुट अलग-अलग हो गए. इसी रंजिश के चलते जग्गा ने इस गुट पर फायरिंग करवाई थी. इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड जग्गा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 गाड़ी और बंदूक जब्त की है. इनमें से एक गाड़ी राजस्थान की है वहीं दूसरी गाड़ी के नंबर और चैसिस नंबर नहीं है. जिसके बारे में जांच की जा रही है.

पढ़ें:कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस

शातिर अपराधी हैं आरोपी:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर अपराधी हैं, इनके खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े गगनदीप,सुनील व सुरेंद्रपाल सभी के खिलाफ केस दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गगनदीप पर 8 व सुनील पर 6 केस दर्ज हैं, वहीं सुरेंद्र पर मर्डर, सड़क दुर्घटना और झगड़े का मुकदमा दर्ज है. वहीं बलकार के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details