हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालांवाली विधानसभा की जनता का घोषणा पत्र, युवाओं को चाहिए रोजगार - हरियाणा के समीकरण

कालांवाली विधानसभा की जनता ने ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम 'जनता के घोषणा पत्र' में बताया कि उनके लिए किन चीजों की घोषणाएं होनी चाहिए.

kalanwali constituency

By

Published : Sep 23, 2019, 8:01 AM IST

सिरसा:कालांवाली विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

देखिए कालांवाली विधानसभा की जनता का घोषणा पत्र.

बेरोजगार युवा को चाहिए नौकरी
हमारी टीम सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची जहां लोगों सबसे पहले घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात रखी. ग्रामीणों और खासकर युवाओं का कहना है कि यहां बीए एमए किए हुए युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. यहां के नौजवानों के पास कोई काम नहीं है. हम चाहते हैं कि बेरोजगारी दूर की जाए. आगामी चुनाव के घोषणा पत्र में हमारी सबसे पहली और सबसे बड़ी मांग यही है. युवाओं को रोजगार मिलेगा तो इलाके की भी तरक्की होगी.

गलियों की साफ सफाई की जाए
यहां के निवासियों का कहना है कि यहां गलियों में कूड़ा जमा रहता है जिसकी साफ-सफाई करने कोई नहीं आता. स्वच्छ अभियान के तहत यहां भी सफाई की जाए. हर रोज सफाई की जाएगी तो लोग बीमार भी नहीं पड़ेंगे.

कालांवाली विधानसभा का इतिहास
कालांवाली विधानसभा का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. 2009 में यहां से इनेलो-अकाली दल के चरणजीत सिंह रोड़ी विधायक बने थे. फिर रोड़ी इनेलो में शामिल हो गए और सांसद बन गए तो उनकी जगह अकाली दल के बैनर तले बलकौर सिंह ने 2014 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को लगभग 14 हजार वोटों से हराकर इस सीट को शिअद-इनेलो की झोली में डाला था. हरियाणा का ये विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्‍य पंजाब से जुड़ा हुआ है. यह क्षेत्र कपास, गेहूं और हरी सब्जियों के उत्‍पादन के लिए मशहूर है. यहां पर कपास से रूई बनाने के कई लघु कारखाने स्‍थापित हैं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ये विधानसभा क्षेत्र भटिंडा और दिल्‍ली रेल लाइन से जुड़ा हुआ है.

कालांवाली में मतदाता
कुल मतदाता- 1,77,178
पुरुष मतदाता- 94,360
महिला मतदाता- 82,816

ये भी पढ़ें: रानियां विधानसभा सीट से जनता का घोषणा पत्र, कहा 'जो घग्गर पर पुल बनाएगा हमारा वोट उसी को'

ABOUT THE AUTHOR

...view details