सिरसा:हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में इनेलो भी प्रचार के आखिरी दिन यानी 19 अक्टूबर को ऐलनाबाद के चौपटा में एक विशाल जनसभा का आयोजन कर रही है.
19 अक्टूबर को इनेलो की विशाल जनसभा
जनसभा को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. मैंने दावा किया कि भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता जो केवल ऐलनाबाद विधानसभा से संबंधित है, जनसभा में शामिल होंगे.
'अन्य पार्टियों की जनसभाओं में बाहर से बुलाए जाते हैं लोग'
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि अन्य पार्टियों द्वारा जो जनसभाएं की जाती हैं, उसमें बाहर से व्यक्ति गाड़ियों में भरकर लाए जाते हैं. लेकिन उनकी जनसभा में सभी उनके ऐलनाबाद विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
जेजेपी को समर्थन देने पर बोले अभय चौटाला
वहीं अशोक तंवर के जेजेपी को समर्थन देने की बात पर अभय चौटाला ने कहा कि ये उनकी मर्जी है कि किसे समर्थन देना है और किसे नहीं.
ये भी पढ़ें: टोहाना में सीएम मनोहर लाल की जनसभा, प्रत्याशियों के लिए कर रहे चुनाव प्रचार
ऐलनाबाद विधानसभा सीट
ऐलनाबाद विधानसभा सीट हरियाणा की 90 सीट में से एक है. सिरसा जिले के इस क्षेत्र में नगरपालिका समिति कार्यालय होने के कारण यह जिले का मुख्य केंद्र भी माना जाता है. सिरसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली इस विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. तब यहां से कांग्रेस के पी सिंह विधायक चुने गए थे.
2000 से लेकर 2014 के विधानसभा चुनाव तक यहां पर आईएनएलडी का कब्जा रहा है. वर्तमान में इस विधानसभा से आईएनएलडी के दिग्गज नेता अभय सिंह चौटाला विधायक हैं. इससे पहले भी वह यहीं से विधायक चुने गए थे.
घाघर हाकरा नदी के किनारे बसा यह इलाका पहले खरियल के नाम से जाना जाता था. ब्रिटिशकाल में अंग्रेजी कमिश्नर राबर्ट हच ने इस इलाके को खोजा था. राबर्ट हच की पत्नी ऐलेना के नाम पर इस इलाके का नाम ऐलनाबाद हो गया. यहां पर लोगों की आय का प्रमुख स्रोत कृषि है. नई दिल्ली और जयपुर रेल लाइन से जुड़े इस इलाके में बड़ी संख्या में व्यापारी अनाज की खरीदारी करने आते हैं.