हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संगठन को मजबूत करने की तैयारी में इनेलो, 4 फरवरी से शुरू करेगी अभियान - इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला

सिरसा पहुंचे अभय चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया. साथ ही विधानसभा को भाषणों तक ही सीमित बताया.

inld campaign from 4 february
inld campaign from 4 february

By

Published : Jan 25, 2020, 3:21 PM IST

सिरसा: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला सिरसा पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में 4 फरवरी से संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. हलका स्तर पर बैठकें आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा.

भाषणों तक सीमित विधानसभा

अभय सिंह चौटाला ने पिछले दिनों बुलाए गए विधानसभा सत्र के दौरान प्रशिक्षण शिविर आयोजित पर कहा कि ये विधानसभा सत्र केवल भाषणों पर ही सीमित होकर रह गया. विधायकों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला.

संगठन को मजबूत करने की तैयारी में इनेलो, 4 फरवरी से शुरू करेगी अभियान

सरकार पर अभय चौटाला का तंज

अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी काम नहीं किया है. केवल छापेमारी के नाम से उगाही की गई और किसानों और व्यापारियों को परेशान किया गया. उन्होंने दुष्यंत चौटाला द्वारा धान घोटाले की जांच किए जाने के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि उनसे ये पूछा जाना चाहिए कि किस मालिक से कितने रुपये इस एवज में लिए गए हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि एक-एक मिल मालिक से सरकार द्वारा एक एक लाख रुपये इकट्ठा किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! 1.65 लाख रुपये के साथ नशे के सौदागर गिरफ्तार

रामकुमार गौतम पर अभय चौटाला का तंज

रामकुमार गौतम की बयानबाजी पर उन्होंने एक बार फिर दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा और कहा कि ये दादा पोता का मामला है, पहले ओम प्रकाश चौटाला दादा पोता का मामला था, अब राम कुमार गौतम के साथ दादा पोता का मामला है. ना जाने आगे किस दादा पोता के साथ ये मामला रहेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details