सिरसाः 15 अगस्त (Independence day) से पहले हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट(haryana police high alert) पर है. सिरसा रेलवे पुलिस ने तमाम स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और तमाम आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग की जा रही है. सिरसा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी रेलवे पुलिस तमाम लोगों के सामान की जांच कर रही है. ताकि कोई भी शरारती तत्व अगर कुछ करने की कोशिश करता है तो उसे पकड़ा जा सके. रेलवे सुरक्षा बल थाना सिरसा की निरीक्षक ऊषा निरंकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आने वाली सभी गाड़ियों और बाहर जाने वाली गाडिय़ों की अच्छे से चैकिंग की जा रही है.
जीआरपी और सिविल प्रशासन के साथ समन्वय कर गाड़ियों को चैक किया जा रहा है. इसके अलावा भी चैकिंग की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों से कहा जा रहा है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखे जाने पर किसी भी रेल कर्मचारी को या सुरक्षाकर्मी को सूचित करें. गाड़ियों का स्टॉप 5 से 10 मिनट का होता है, हमारी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक गाड़ियां चैक करें. इसके अलावा जो गाड़ियां लंबे समय के लिए रुकती हैं उन्हें प्रॉपर चैक किया जाता है.