हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में हुआ RT-PCR लैब का उद्घाटन, अब जल्द मिलेगी कोरोना रिपोर्ट - sirsa anil vij

सिरसा नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनील विज द्वारा आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया गया. इस लैब के उद्घाटन के बाद सिरसा के लोगों का कोरोना टेस्ट यहीं होगा और उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द हासिल की जाएगी.

Inauguration of RT-PCR Lab in Sirsa
Inauguration of RT-PCR Lab in Sirsa

By

Published : Aug 24, 2020, 7:11 PM IST

सिरसा:नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के अवसर पर सिरसा के उपायुक्त समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. इस लैब के उद्घाटन के बाद जिला वासियों को कोरोना की रिपोर्ट जल्द हासिल होगी.

सिरसा में हुआ RT-PCR लैब का उद्घाटन, अब जल्द मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद ने कहा कि सिरसा में आज स्वास्थ्य मंत्री अनील विज द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों के सैंपल दूसरे जिलों में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट 2 दिन में आती थी. वहीं अब इस लैब के उद्घाटन के बाद सिरसा के लोगों का कोरोना टेस्ट यहीं होगा और उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द हासिल की जाएगी.

ये भी पढे़ं-बरोदा विधानसभा उपचुनाव: बॉक्सर दिनेश होंगे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार

जिला उपायुक्त ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस लैब में दूसरे जिलों के लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी. वहीं सिरसा के सीएमओ सुरेंद्र नेन ने बताया कि इस लैब के उद्घाटन के बाद सिरसा के लोगों की कोरोना रिपोर्ट जल्द से जल्द हासिल की जाएगी.

उन्होंने कहा कि जल्दी रिपोर्ट आने से हम पेशेंट के संपर्क में आने वाले लोगों को जल्दी से जल्दी ट्रेस कर पाएंगे और उसे जल्द से जल्द आइसोलेशन में भर्ती कर उसका इलाज कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस लैब से टेस्टिंग भी ज्यादा से ज्यादा हो पाएगी और इस लैब में रोजाना 500 लोगों की रिपोर्ट निकालने का टारगेट रखा है. आगे चलकर इसे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details