सिरसा: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद किया जा रहा है. किसानों के भारत बंद का असर सिरसा में भी देखने को मिल रहा है.
सिरसा: किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने बाजार रखा बंद सिरसा में किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है.बता दें कि किसान पिछले 4 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. आज किसानों के आंदोलन को 4 महीने पूरे हो चुके हैं.
आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें:किसानों को फसल की डायरेक्ट पेमेंट करेगी सरकार, टिकैत बोले- ये आढ़तियों को भी मारेंगे और दुकानदारों को भी
ये भी पढ़ें:करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख