सिरसा:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri protest) में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) के किसानों के आंदोलन को कुलचने के लिए लठैतों को तैनात करने के रोष स्वरूप किसान संगठनों ने सिरसा के बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. दोपहर तक किसानों ने यहां धरना और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए. गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा व उसके साथ मिलकर किसानों को मौत के घाट उतारने वाले गुंडों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर आज किसान संगठनों द्वारा देशभर में जिला मुख्यालयों पर घेराव किया जा रहा है.
क्या है लखीमपुर का मामला?-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था. इसमें शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान कथित तौर पर अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी से किसानों की टक्कर हो गई.