हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किराना की दुकानों से होगी होम डिलीवरी

सिरसा में लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित नहीं होगी. इसके लिए सिरसा प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

Home delivery sirsa
Home delivery sirsa

By

Published : Mar 26, 2020, 11:33 AM IST

सिरसा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान राज्य सरकारें लोगों की जरूरतों, दैनिक जरूरतों की चीजें आदि को भी ध्यान में रख रही है. सिरसा में भी लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित नहीं होगी.

सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें और जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें. लॉकडाउन में लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अति आवश्यक सेवाओं की लगातार सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है.

सिरसा में किराना की दुकानों से होगी होम डिलीवरी.

ये भी पढेंः-ऑटो, मेट्रो और फिर बस से घर पहुंची कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स, अनजाने में बनाई चेन

उन्होंने बताया कि दूध डेयरियां सुबह 6 बजे से प्रात 9 और शाम को 6 से 9 बजे तक खुली रहेगी. फल व सब्जियों की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा किरयाना दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह टाइम टेबल अगले आदेशों तक जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को सब्जी और फल गली मोहल्लों में लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही किराना की दुकानों में होम डिलीवरी करवाने का भी प्रावधान किया गया है.

लोगों को जरूरी सामान होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं. उन्हें अपने घरों से निकलने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाई जा रही है. अगर किसी को खेत में जाना है तो एक घर से एक व्यक्ति खेत में जा सकता है. सिरसा में लॉकडाउन का पिछले 2 दिनों के मुकाबले काफी अच्छा असर देखने को मिल रहा है. जहां लोग एक तरफ अपने घरों में हैं वहीं अब सड़कों पर घूमने वाले लोगों में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू के बाद से सुनसान पड़े सिरसा के बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details