सिरसा:जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा सरकारी अस्पताल, डबवाली और ऐलनाबाद में आइसोलेशन वार्ड बनाएं गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अबतक सिरसा में 32 लोग चीन से आए हैं, जिनमें से 10 स्टूडेंट हैं.
हाई अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग
मामले के बारे में सीएमओ वी ओ भूषण ने बताया कि अब तक चीन से आने वाले 32 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से स्वास्थ्य विभाग को 32 लोगों की सूची मिली है, जिसमें से अभी तक केवल एक व्यक्ति को जुकाम के लक्षण मिले हैं. उन्होंने बताया कि उसके सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सिरसा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर इसे भी पढ़ें: कोरोना के 'कहर' के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, करनाल में सामने आया पहला केस
सीएमओ वी ओ भूषण ने बतया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों का पता कर उनको जरूरी हिदायतें दी हैं. वही ट्रेवल एजेंटों से भी चाइना सहित विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल सिरसा , डबवाली और ऐलनाबाद में आइसोलेशन वार्ड बनाएं गए हैं. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में गाइड लाइन जारी की गई है और ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा चीन से आने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. डब्लूएचओ के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है. यह वायरस चीन के वुहान शहर से पूरी दूनिया में फैला है. इसको लेकर पूरी दूनिया में डब्लूएचओ ने इमरजेंसी जारी कर रखा है.