सिरसा:सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर सपना चौधरी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इन्हीं बयानों को लेकर अब दिग्विजय चौटाला को हरियाणा महिला आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
अपने बयान पर कायम दिग्विजय
नोटिस मिलने के बाद दिग्विजय चौटाला का कहना है कि वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने किसी महिला का कोई अपमान नहीं किया है. 2 दिन के भीतर वो महिला आयोग को अपना जवाब भेज देंगे. मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो शब्द अक्सर इस्तेमाल किये जाते हैं.
दिग्विजय ने कहा कि मैं सपना चौधरी का सम्मान करता हूं. हो सकता है इस नोटिस के बाद मुझे हिरासत में भी लिया जाए. मुझे जेल भी भेजा जा सकता है. मुझे महिला आयोग से नोटिस मिला है जिसका जवाब मैं जरूर दूंगा.
क्या कहा था दिग्विजय ने?
दिग्विजय चौटाला ने सिरसा में कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगी. नाचने-गाने वाले लोग ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलवाएंगे, तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा.
महिला आयोग ने लिया था संज्ञान
राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने इसके बाद कहा था कि उन्होंने सपना चौधरी पर अभद्र टिप्पणी की है. यह महिलाओं का अपमान है. कोई भी व्यक्ति अपनी आजादी से कोई भी फील्ड चुन सकता है. जिसके बाद अब दिग्विजय चौटाला उनके बयानों को लेकर नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.