सिरसा:हरियाणा में आए दिन जुर्म की खतरनाक साजिशों को अंजाम देने वाले गैगस्टर्स पर सिरसा पुलिस ने शिकंजा कसने का कड़ा इंतजाम कर दिया है. अवैध नशा तस्करी का धंधा करने वाले अपराधियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहने वाली है. दरअसल, सिरसा पुलिस अब नशा तस्करों और गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए एक मुहिम शुरू कर रही है. ग्राम प्रहरी के नाम से यह मुहिम बुधवार यानि 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. जिसमें पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सिरसा जिला के गांव गोद लेने के निर्देश सिरसा एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए हैं.
हर गांव में पुलिस का पहरा: इस मुहिम के तहत हर गांव से पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी नशा तस्कर और बदमाश गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर की जानकारी हासिल करेंगे. इन सभी नशा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सिरसा पुलिस नकेल कसने का काम करेगी. सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी है कि 1 फरवरी से ग्राम प्रहरी मुहिम की शुरुआत की जाएगी. जिसमें पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी गांव को दिये जाएंगे.
गैंगस्टर्स पर कानून का शिकंजा: अब पुलिस अधिकारी हर गांव में जाकर नशा तस्करों और गैंगस्टरों की जानकारी जुटायेंगे. एसपी जैन ने कहा कि गांव में हर जरूरतमंद ग्रामीणओं की मदद भी सिरसा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जाएगी. अपराधियों और गैरकानूनी धंधा करने वालों पर और कड़ी निगरानी से रोकने की कोशिश की जाएगी. सिरसा जिले के हर गांव में पुलिस का एक जवान फरवरी से ग्राम प्रहरी के रूप में तैनात होगा.
गैंगस्टर्स की हरकत पर पुलिस की नजर: एसपी अर्पित जैन ने बताया कि 1 फरवरी से पूरे हरियाणा में ग्राम प्रहरी मुहिम शुरू हो रही है. जिला सिरसा में भी इसी कड़ी के तहत ग्राम प्रहरी के रूप में पुलिस का एक जवान हर गांव की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा. उन्होंने बताया कि उक्त जवान गांव का पूरा रिकॉर्ड रखेगा के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग से गैरकानूनी धंधा करने वालों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगा. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना होगा. ताकि अपराधियों के खिलाफ फौरन एक्शन लिया जा सके.