हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गैंगस्टर्स किलिंग और नशेड़ियों के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन, इस दिन से होगी मुहिम की शुरुआत

हरियाणा में बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रदेश में ग्राम प्रहरी मुहिम की (Haryana Village Guard Campaign) शुरुआत 1 फरवरी से की जा रही है. सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने इस नई मुहिम को लेकर अहम जानकारियां दी है.

Haryana Village Guard Campaign
हरियाणा में गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम

By

Published : Jan 31, 2023, 5:54 PM IST

हरियाणा में गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम

सिरसा:हरियाणा में आए दिन जुर्म की खतरनाक साजिशों को अंजाम देने वाले गैगस्टर्स पर सिरसा पुलिस ने शिकंजा कसने का कड़ा इंतजाम कर दिया है. अवैध नशा तस्करी का धंधा करने वाले अपराधियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहने वाली है. दरअसल, सिरसा पुलिस अब नशा तस्करों और गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए एक मुहिम शुरू कर रही है. ग्राम प्रहरी के नाम से यह मुहिम बुधवार यानि 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. जिसमें पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सिरसा जिला के गांव गोद लेने के निर्देश सिरसा एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए हैं.

हर गांव में पुलिस का पहरा: इस मुहिम के तहत हर गांव से पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी नशा तस्कर और बदमाश गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर की जानकारी हासिल करेंगे. इन सभी नशा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सिरसा पुलिस नकेल कसने का काम करेगी. सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी है कि 1 फरवरी से ग्राम प्रहरी मुहिम की शुरुआत की जाएगी. जिसमें पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी गांव को दिये जाएंगे.

गैंगस्टर्स पर कानून का शिकंजा: अब पुलिस अधिकारी हर गांव में जाकर नशा तस्करों और गैंगस्टरों की जानकारी जुटायेंगे. एसपी जैन ने कहा कि गांव में हर जरूरतमंद ग्रामीणओं की मदद भी सिरसा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जाएगी. अपराधियों और गैरकानूनी धंधा करने वालों पर और कड़ी निगरानी से रोकने की कोशिश की जाएगी. सिरसा जिले के हर गांव में पुलिस का एक जवान फरवरी से ग्राम प्रहरी के रूप में तैनात होगा.

गैंगस्टर्स की हरकत पर पुलिस की नजर: एसपी अर्पित जैन ने बताया कि 1 फरवरी से पूरे हरियाणा में ग्राम प्रहरी मुहिम शुरू हो रही है. जिला सिरसा में भी इसी कड़ी के तहत ग्राम प्रहरी के रूप में पुलिस का एक जवान हर गांव की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा. उन्होंने बताया कि उक्त जवान गांव का पूरा रिकॉर्ड रखेगा के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग से गैरकानूनी धंधा करने वालों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगा. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना होगा. ताकि अपराधियों के खिलाफ फौरन एक्शन लिया जा सके.

हर जगह से रिकॉर्ड होगा दर्ज:उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरी मुहिम की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और 1 फरवरी को इसे समस्त जिले में लागू किया जाएगा. ग्राम प्रहरी मुहिम से गांव के सभी धार्मिक स्थलों, गणमान्य व्यक्तियों, गांव में स्थित सभी कार्यालयों का पूरा पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरी एक रजिस्टर के माध्यम से गांव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित जानकारी रखेगा. इसके अलावा गांव में रहने वाले विदेशी नागरिक तथा किराए पर रहने वाले व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों के बारे में भी पूरी जानकारी रखेगा.

ये भी पढ़ें:हिसार में 7 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपलोड किए थे फोटो

मुहिम के तहत किये कार्य की पड़ताल करेंगे सीनियर अधिकारी: संबंधित थाना प्रभारी समय-समय पर गांव में जाकर आमजन से संपर्क कर उक्त ग्राम प्रहरी के कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ उनका मार्गदर्शन भी करेगा. सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम प्रहरी यों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य नशा और विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करना है. नियुक्त किए जाने वाले सभी ग्राम प्रहरी अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे और पुलिस विभाग की मुहिम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगी.

गैंगस्टर्स का खात्मा बड़ी चुनौती: बहरहाल हरियाणा में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हरियाणा प्रशासन का यह सराहनीय कदम है. ऐसे में देखना होगा कि इस मुहिम के तहत कितने अपराधियों पर कितनी जल्दी नकेल कसी जाती है. हालांकि अपराधियों का ग्राफ हरियाणा में काफी ज्यादा बढ़ गया है यह कहना भी गलत नहीं होगा. कह सकते हैं कि प्रशासन के आगे हरियाणा में क्राइम को खत्म करना और गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसना बड़ा चैलेंज है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में तीन बदमाशों ने कैब लूटी, विरोध करने पर ड्राइवर को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details