हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने लगाए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे - sirsa roadways employees strike

सिरसा में रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर तले सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. हरियाणा सरकार की स्टेज कैरिज स्कीम के विरोध में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की.

haryana roadways employees protest againt govt in sirsa
haryana roadways employees protest againt govt in sirsa

By

Published : Jun 23, 2020, 4:13 PM IST

सिरसा:मंगलवार को सिरसा बस डिपो में रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर रोडवेज कर्मचारियों गेट मीटिंग की. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि बीते काफी समय हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों और सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है.

रोडवेज तालमेल कमेटी के कर्मचारी नेता सुरेंद्र मलिक ने बताया कि सरकार को निजी परमिट नहीं लागू करने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निजी बस मालिकों को परमिट देकर रोडवेज विभाग का निजीकरण कर रही है. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा सरकार पूजीपतियों को फायदा देने के लिए ये सब कर रही है.

सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने लगाए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-रोडवेज निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि सरकार द्वारा जारी किए गए प्राइवेट परमिट का निरस्त किया जाए, रोडवेज बेड़े में कम से कम 10 हजार नई बसें शामिल करे, रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और नई भर्तियां शुरू की जाएं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो रोडवेज विभाग के कर्मचारी आंदोलन तेज कर देंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी स्टेज कैरिज स्कीम का विरोध कर रहे हैं. इस स्कीम के तहत हरियाणा सरकार प्राइवेट परमिट दे रही है. ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण करना चाहती है. रोडवेज के कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details