सिरसा:हरियाणा में एक जनवरी 2023 से राशन कार्ड पॉलिसी में बदलाव किए जाएंगे. सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत (Deputy CM Dushyant Chautala in sirsa) चौटाला ने कहा कि 1 जनवरी 2023 से हरियाणा राशन कार्ड पॉलिसी (Haryana Ration Card Policy) में बदलाव किया जाएगा. 1 लाख 80 हजार सालाना कमाने वाले लोगों के बीपीएल कार्ड बनेंगे. प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा. वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ई टेंडरिंग को लेकर बोले कि सरपंचों को इस योजना के बारे में समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरपंचों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत भी हुई है और आगे भी बातचीत होती रहेगी. गांवों का विकास करवाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
जजपा अब अपने विरोधी अभय चौटाला के हलके में सेंधमारी करने में जुटी हुई है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चाचा अभय चौटाला को जोरदार झटका दे दिया है. ताऊ देवीलाल के सबसे नजदीकी चौधरी भागीराम को आज दुष्यंत चौटाला ने विधिवत रुप से जजपा में शामिल करवाया. इसके साथ ही ऐलनाबाद उपचुनाव के दौरान भाजपा ज्वाइन करने वाले चौधरी भागीराम के बेटे सुरेंद्र कुमार ने भी भाजपा को अलविदा कहकर जजपा ज्वाइन की है. भागी राम अब तक पांच बार विधायक रह चुके हैं. (Dushyant Chautala on Ration Card Policy)
2005 में जब हरियाणा में इनेलो के 9 विधायक चुने गए थे उनमे भागीराम भी शामिल थे. भागीराम के इनेलो पार्टी को अलविदा कहने से इनेलो को बड़ा झटका लगा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर चाचा अभय चौटाला पर भी (Dushyant Chautala on Abhay Chautala) निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भागीराम ने इनेलो को बहुत मजबूती दी थी. लेकिन अब भागीराम जजपा को मजबूती देंगे. दुष्यंत चौटाला ने इनेलो की परिवर्तन यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कब यात्रा शुरू होगी कहां तक यात्रा पहुंचेगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यात्रा में कौन शामिल होगा पता नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यात्रा की तारीख तय करवालो और किलोमीटर तय करवालो. बात करनी बहुत आसान है चलना बहुत मुश्किल है. दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी की यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Dushyant Chautala on rahul gandhi bharat jodo yatra) अपनी यात्रा लगातार चला तो रहे हैं 100 दिन उनकी यात्रा को हो चुके हैं अपनी बात पर राहुल गांधी खरे तो उतर रहे हैं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनैलो की यात्रा कितनी बड़ी यात्रा होगी कितने दिन यह यात्रा चलेगी कौन-कौन इस यात्रा में शामिल होगा. दुष्यंत चौटाला आज ऐलनाबाद हलके के गांव मिट्ठी सुरेरा में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान वो पत्रकार से भी मुखातिब हुए.