सिरसा:नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हर वर्ग किसानों को समर्थन भी दे रहा है. हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी किसानों को समर्थन दिया है. एसोसिएशन के सिरसा अध्यक्ष ज्ञानचंद मेहता ने कहा है कि किसान जो आदेश करेंगे, जो मदद चाहेंगे, हम करेंगे.
इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का खंडन किया है. जिसमें कहा गया है कि किसान सफर के दौरान रात को पेट्रोल पंप पर ठहर सकते हैं. अध्यक्ष ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं, लेकिन पैट्रोल पंपों पर किसानों का रात्रि ठहराव संभव नहीं है.