सिरसाः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से लौटते ही संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. 29 सितंबर की इस बैठक में प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 29 या 30 सितंबर को बीजेपी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी. इसके बाद बाकी सूचियां जारी होंगी. पहली सूची में सीएम मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत जिताऊ विधायकों और मंत्रियों की सूची 29 सितंबर देर रात जारी होने की उम्मीद है.
29 सितंबर को उम्मीदवारों का ऐलान!
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने 75 पार के नारे को लेकर आगे बढ़ रही बीजेपी सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने भी तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में राजनीतिक दलों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसको देखते हुए बीजेपी लगातार बैठक कर उम्मीदवारों की सूची पर मंथन में जुटी हुई है. उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से लौटने का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके वापिस लौटते ही 29 सितंबर को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा.
अकाली से नहीं था गठबंधन- बराला
वहीं शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर भी सुभाल बराला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ हरियाणा में हमारा कोई गठबंधन था ही नहीं. बराला ने कहा कि अकाली दल के नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से क्या बात की है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, इसलिए अकाली दल क्या कहता है इस बात पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.