हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिए हॉस्टल खाली करने के निर्देश - students to vacate hostels in sirsa

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने छात्रों की 31 तक छुट्टी कर दी है. इसके साथ ही छात्रों को जल्द से जल्द हॉस्टल खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

guru jambheshwar university
guru jambheshwar university

By

Published : Mar 14, 2020, 5:03 PM IST

हिसार:कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रदेश सरकार ने अवकाश की घोषणा की है. हिसार जिले के 33 कॉलेजों और 4 विश्वविद्यालयों में भी अवकाश करते हुए कई कार्यक्रम स्थगित किए हैं. वही गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द हॉस्टल खाली कर दें. यूनिवर्सिटी में बनी लाइब्रेरी में भी विद्यार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. हिसार जिले में अभी तक कोरोना से ग्रसित कोई मामला नहीं मिला है लेकिन सावधानी के तौर पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का कहना है कि कोरोना से बचाव को देखते हुए कक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है. वहीं टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ विश्वविद्यालय में उपस्थित रहेगा.

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिए हॉस्टल खाली करने के निर्देश

कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में नेशनल स्तर की महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है. इस बार कबड्डी की टीमों ने कोरोना को देखते हुए इतना उत्साह भी नहीं दिखाया. दर्शकों और खिलाड़ियों की भीड़ होने के कारण ये प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है.

यहां पढ़ते हैं विदेशी छात्र
विश्वविद्यालय में करीब 20 विदेशी छात्र पढ़ते हैं. कुलपति ने कहा कि विदेशी छात्रों को भी हिदायत दी गई है कि वे परिजनों से ना मिले. विदेशी छात्र हॉस्टल में रह सकते हैं. इस बारे में वार्डन को निर्देश दिए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हॉस्टलों को खाली करवाया है. वहीं जो विद्यार्थी हॉस्टल छोड़कर नहीं जा सकते वे हॉस्टल में रह सकते हैं. इस बारे में हॉस्टल वार्डन को निर्देश दिए गए हैं.

सरकार के कार्यक्रम रद्द

वहीं दूसरी और हिसार में होने वाला राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन भी कोरोना की भेंट चढ गया. हिसार में 15 मार्च को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते ये कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

हिसार और फतेहाबाद जिले की 17 मार्च को प्रस्तावित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक को भी आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला करने वाले थे. अब मार्च के अंतिम सप्ताह में स्थिति का आंकलन करते हुए बैठक की नई तारीख तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details