सिरसा: साध्वी यौन शोषण पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड दोषी राम रहीम उम्र कैद की सजा काट रहा है. आज फिर राम रहीम ने ऑनलाइन अपने अननुयायियों से संवाद किया. ऑनलाइन संवाद के जरिए राम रहीम ने परिवार नियोजन के प्रति अपने अनुयायियों को संदेश दिया है. इसके साथ ही राम रहीम ने नशे के खिलाफ भी अपने डेरा प्रेमियों को संदेश दिया है.
राम रहीम ने किया था दावा:राम रहीम ने 8 फरवरी 2023 को दावा किया था, कि उसे सरपंच MLA और MP बनने की ऑफर मिली थी. लेकिन उन्होंने राजनीति में आने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया था. राम रहीम ने साफ़ किया कि वो राजनीति में आने की बजाए समाज में मानवता भलाई का काम करना ही उनका लक्ष्य है. राम रहीम ने भले ही दो दिन पहले सत्संग के जरिए अपना यह पुराना सन्देश अनुयायियों से अब साँझा किया हो, लेकिन डेरा सच्चा सौदा का राजनीति के साथ कितना प्रेम है. इसका अंदाजा देश के हर राज्य में चुनाव के दौरान पता लग ही जाता है. बकायदा डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग बनी हुई है.
पैरोल पर बाहर है राम रहीम: यूपी के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल काट रहे राम रहीम ने अपना चौथा गाना लांच किया था. साथ ही सिर पर टोपी भी भगवा पहने हुए है. ऐसे में खुद को इंसान धर्म चलाने वाला राम रहीम अब पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुका है. राम रहीम अपने वेदों मे गीता, रामायण, वैदों का जिक्र अब हर सत्संग में कर रहा है.
राम रहीम ने लॉन्च किया था गाना: इसके कुछ ही दिनों के बाद राम रहीम ने एक गाना कम्पोज भी किया था. राम रहीम ने कुछ दिन पहले नशे पर आधारित देश की जवानी का गाना लांच किया. इस गाने की शुरूआत में ही राम रहीम भगवा रंग की गाड़ी पर आता है. चार मिनट से ज्यादा के इस गाने के खत्म होने से पहले राम रहीम भगवा रंग की जैकेट और टोपी पहनकर भी गीत गा रहा है.
एमएलए, एमपी बनने के ऑफर: राम रहीम ने कहा कि मैं अपनी तरफ से आप सबका चौकीदार सेवादार हूं. उसने कहा हमें कोई नाम नहीं बनाना है ना कोई रुतबा बनाना और ना ही किसी तरह का कोई अवतार चाहिए. हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि पूरे समाज में प्रेम का रंग हो.