हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरमीत राम रहीम ने अनुयायियों से किया ऑनलाइन संवाद, नशे के खिलाफ दिया संदेश

40 दिन की पैरोल पर दोषी राम रहीम ने अपने अनुयायियों से ऑनलाइन संवाद किया. इस संवाद में राम रहीम ने अनुयायियों को कई संदेश दिये. साथ ही नशे के खिलाफ भी उसने संदेश दिया है. उसने कहा कि राजनीति में उसे कई तरह के बड़े ऑफर दिए गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 10:46 PM IST

सिरसा: साध्वी यौन शोषण पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड दोषी राम रहीम उम्र कैद की सजा काट रहा है. आज फिर राम रहीम ने ऑनलाइन अपने अननुयायियों से संवाद किया. ऑनलाइन संवाद के जरिए राम रहीम ने परिवार नियोजन के प्रति अपने अनुयायियों को संदेश दिया है. इसके साथ ही राम रहीम ने नशे के खिलाफ भी अपने डेरा प्रेमियों को संदेश दिया है.

राम रहीम ने किया था दावा:राम रहीम ने 8 फरवरी 2023 को दावा किया था, कि उसे सरपंच MLA और MP बनने की ऑफर मिली थी. लेकिन उन्होंने राजनीति में आने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया था. राम रहीम ने साफ़ किया कि वो राजनीति में आने की बजाए समाज में मानवता भलाई का काम करना ही उनका लक्ष्य है. राम रहीम ने भले ही दो दिन पहले सत्संग के जरिए अपना यह पुराना सन्देश अनुयायियों से अब साँझा किया हो, लेकिन डेरा सच्चा सौदा का राजनीति के साथ कितना प्रेम है. इसका अंदाजा देश के हर राज्य में चुनाव के दौरान पता लग ही जाता है. बकायदा डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग बनी हुई है.

पैरोल पर बाहर है राम रहीम: यूपी के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल काट रहे राम रहीम ने अपना चौथा गाना लांच किया था. साथ ही सिर पर टोपी भी भगवा पहने हुए है. ऐसे में खुद को इंसान धर्म चलाने वाला राम रहीम अब पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुका है. राम रहीम अपने वेदों मे गीता, रामायण, वैदों का जिक्र अब हर सत्संग में कर रहा है.

राम रहीम ने लॉन्च किया था गाना: इसके कुछ ही दिनों के बाद राम रहीम ने एक गाना कम्पोज भी किया था. राम रहीम ने कुछ दिन पहले नशे पर आधारित देश की जवानी का गाना लांच किया. इस गाने की शुरूआत में ही राम रहीम भगवा रंग की गाड़ी पर आता है. चार मिनट से ज्यादा के इस गाने के खत्म होने से पहले राम रहीम भगवा रंग की जैकेट और टोपी पहनकर भी गीत गा रहा है.

एमएलए, एमपी बनने के ऑफर: राम रहीम ने कहा कि मैं अपनी तरफ से आप सबका चौकीदार सेवादार हूं. उसने कहा हमें कोई नाम नहीं बनाना है ना कोई रुतबा बनाना और ना ही किसी तरह का कोई अवतार चाहिए. हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि पूरे समाज में प्रेम का रंग हो.

सुनने वाले उठकर देखेंगे: हमनें हाथ जोड़े कि हमारा इनमें कोई इंटरस्ट नहीं है. हमारी भगवान में आस्था है. आश्रम में आए तो हमारा मकसद चौकीदार और सेवादार की तरह है.राम रहीम ने अपने पिछले सत्संग में कहा था, कि हम तो नौकरों के नौकर है. हमें मान बढ़ाई की कोई चाह नहीं. ऊंचा बैठना हमारी मजबूरी हो जाती है, ताकि सामने वालो को हम दिखाई देंउसने कहा ऊंचा बैठना मजबूरी है ताकि सामने बैठे लोगों को भी हम दिखाई दे सकें.करने के लिए भी ऊंचा बैठता है. समाज का भला करना है.

पठान पर हो चुका है विवाद:भगवा रंग की बिकनी पहनने के कारण ही शाहरूख खान की पठान मूवी पर भी विवाद हो चुका है. अनेकों हिंदू संगठनों ने पठान फिल्म का विरोध किया था और मूवी के हीरो शाहरूख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आऱोप लगाए गये थे.. हर जगह फिल्म का विरोध किया गया. हरियाणा में भी इस मूवी का विरोध किया गया था.

ये भी पढ़ें:राम रहीम की पैरोल का मामला, 9 मार्च को होगी अगली सुनवाई

14 महीनों में चौथी बार मिली पैरोल: हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को चार केसों में उम्रकैद की सजा है. डेरा प्रमुख राम रहीम बीते 14 महीनों में चौथी बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. राम रहीम को फरवरी 2022 के पंजाब और यूपी चुनावों में पहली बार 21 दिन की पैरोल मिली. इसके बाद दूसरी बार 30 दिन की पैरोल मिली जिसमें 17 जून 2022 को वो जेल से बाहर आया था. इसके बाद अक्तूबर 2022 में भी वो 40 दिन की पैरोल पर बाहर है. इस दौरान दोषी राम रहीम ने तीन गाने लॉन्च किये हैं और दीवाली भी जेल बाहर मनाई है.

ये भी पढ़ें:Ram Rahim Parole Case: राम रहीम की पैरोल के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details