हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इसी ठिकाने पर रंजीत सिंह उर्फ चीता ने भेष बदलकर बिताए थे आठ महीने

ईटीवी भारत की टीम ने सिरसा में मौजूद उस घर का जायजा लिया जहां रंजीत सिंह ने 8 महीने बिताए थे.

ground report from ranjeet singh house where he arrested in sirsa by police
इसी ठिकाने पर रंजीत सिंह उर्फ चीता ने भेष बदलकर बिताए थे आठ महीने

By

Published : May 10, 2020, 5:01 PM IST

सिरसा:शनिवार को पंजाब का मोस्ट वांटेड रंजीत सिंह पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह पूरे देश में सबसे बड़ा नार्को टेररिस्ट था. वो हरियाणा में पिछले 8 महीने से छिपा हुआ था. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम रंजीत के उस ठिकाने पर पहुंची. जहां वो पिछले आठ महीने से छिप कर रह रहा था.

जहां वो रह रहा था वो शटर वाला दुकाननुमा घर हाईवे पर मौजूद है. फिलहाल इस जगह को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. हमारी टीम ने यहां आस-पास के इलाके में भी जायजा लिया. ये जगह काफी शांत है, यहां आसपास ज्यादा लोगों की हलचल भी नहीं होती है. यही वजह है कि रंजीत इतने दिनों तक यहां छिपा रहा.

रंजीत उर्फ चीता के ठिकाने से ईटीवी भारत हरियाणा की ग्राउंड रिपोर्ट.

रिश्तेदार की आईडी पर था किराये का मकान

शनिवार को एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में रंजीत उर्फ चीता को उसके भाई गगन के साथ गिरफ्तार किया था. ये ज्वॉइंट ऑपरेशन शनिवार को करीब 4 घंटे तक चला जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. चीता और गगनदीप को सिरसा पुलिस ने NIA के हवाले कर दिया, जबकि उसका साढू गुरमीत सिंह सिरसा पुलिस के गिरफ्त में है. चीता अपने भाई गगनदीप के साथ उनके साढू गुरमीत सिंह की आईडी पर गांव बेगू में एक मकान में किराए पर भेष बदलकर करीब 8 महीनों से रह रहा था.

'चीता का पाकिस्तानी आतंकियों से हैं संबंध'

पुलिस के मुताबिक ये वही रंजीत सिंह उर्फ चीता है जो पिछले साल 29 जून 2019 को अटारी बॉर्डर पर 532 किलो हेरोइन की खेप पकड़े जाने के मामले में शामिल था, खेप पकड़ी जाने के बाद से ही रंजीत सिंह फरार था. पुलिस के मुताबिक इसके कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी हैं और यह टेरर फंडिंग भी करता है.

ये भी पढ़ें-8 महीने से भेष बदलकर सिरसा के छोटे से गांव में छिपा था 'चीता', जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details