सिरसा: बरनाला रोड स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्नातक परीक्षाएं शुरू हो (Chaudhary Devilal University graduation examinations) चुकी है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुख्ता इंतजामात किये हुए है. साथ ही परीक्षाओं को नकल रहित संपूर्ण करवाने के लिए उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है. जो परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच कर रहे है. साथ ही कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है. विश्वविद्यालय व सम्बंधित कालेज में करीब 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हैं. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
वहीं परीक्षाओं को सकुशल संपन्न करवाने के लिए कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें से 10 सिरसा में व अन्य जिलों के संबंधित कॉलेजों में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कोविड के चलते विद्यार्थियों की समस्याओं के बीच विश्वविद्यालय (Chaudhary Devilal University in sirsa) ने इस बार 9 में से 5 प्रश्नों को हल करने का प्रावधान किया है. वहीं बीमार छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जा रही हैं. चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं दो चरणों में हो रही हैं. पहले चरण की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुई. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक हुई.