हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में बही विकास की गंगा, बच्चों और अध्यापकों ने कहा और बहुत कुछ करना है बाकी

बीते सालों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता स्तर में आया काफी सुधार. यातायात, स्वच्छता, बिजली जैसी समस्याओं से मिला निजात.

बच्चों को लेक्चर देती अध्यापिका.

By

Published : Mar 1, 2019, 1:24 PM IST

सिरसा : हरियाणा के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे है, लेकिन बीते कई सालों में इन सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधारा है. बात चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर की हो या पढ़ाई की गुणवत्ता की हर के पहलू पर शिक्षा विभाग ने अहम कदम उठाया है और विद्यार्थियों ने भी इसका लाभ उठाया है.

भारत जैसा विकासशील देश जिसकी जनसंख्या 125 करोड़ से ऊपर है हमेशा से शिक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, यातायात जैसे विभागों में कमियों से जूझता रहा हैं. लेकिन सरकारी कोशिशों को सफलता मिलती दिखाई दे रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं, शिक्षण के लिए प्राइवेट संस्थानों की आई बाढ़ और उनकी हाईक्लास फेसिलिटी ने भी सरकारी संस्थानों में शिक्षा के स्तर को काफी हद तक नीचे गिराने का काम किया था, लेकिन पिछले कुछ सालों से सरकारी शिक्षण संस्थानों में काफी सुधार देखने को मिला है.

सरकारी स्कूलों में हुए इस सुधार पर वहां के छात्रों और अध्यापकों ने बताया कि काफी हद तक सुधार तो हुए हैं, लेकिन अभी और भी बहुत सारे सुधार करने बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details