सिरसा : हरियाणा के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे है, लेकिन बीते कई सालों में इन सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधारा है. बात चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर की हो या पढ़ाई की गुणवत्ता की हर के पहलू पर शिक्षा विभाग ने अहम कदम उठाया है और विद्यार्थियों ने भी इसका लाभ उठाया है.
भारत जैसा विकासशील देश जिसकी जनसंख्या 125 करोड़ से ऊपर है हमेशा से शिक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, यातायात जैसे विभागों में कमियों से जूझता रहा हैं. लेकिन सरकारी कोशिशों को सफलता मिलती दिखाई दे रही है.