सिरसाः हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी इस बार की विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
सिरसा से चुनाव लड़ेंगे गोपाल कांडा
विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि वह खुद सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनके भाई गोबिंद कांडा रानियां से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वहीं पार्टी के बाकी 4 उम्मीदवारों की घोषणा 30 सितंबर या 1 अक्टूबर को कर दी जाएगी.
1 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
इस दौरान गोपाल कांडा ने बताया कि वह और गोबिंद कांडा 1 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह सिरसा के नेहरु पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और उसके बाद अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर में पहुंचकर नामांकन करेंगे.