सिरसा: आए दिन विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे के मामले सामने आते रहते हैं. इस कबुतरबाजी में कोई ना कोई एजेंटो के चंगुल में फंस जाता है, जिसके बाद पीड़ित से लेकर परिवार तक दुखों के पहाड़ टूट पड़ जाते हैं. हमारे देश में हर साल इस तरह के मामलों में सैकड़ों लोग फंस जाते हैं.कमोबेश देश के तमाम राज्यों से इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं.
सिरसा में ठगी का शिकार हुए युवक ताजा मामला प्रदेश के सिरसा जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के एस पी ऑफिस में पहुंचे कई लोगों ने एक कंसलटेंट एजेंसी पर केन्या में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित युवक पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, उन्होंने लिखित में इसकी शिकायत पुलिस को भी दे दी है.
पीड़ित लोगों का इल्जाम है कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे हजारों रुपये भी ले लिए गए, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि जो कागज उन्हें दिए गए हैं, वो सब फर्जी हैं, तो उनके पांव तले से मानो जमीन खिसक गई. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के रहने वाले अतीक ने बताया कि विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.अतीक ने बताया की मेरे जैसे कई बेरोजगार युवक हैं, जिनको झांसा दिया गया, हम सिरसा पहुंचे तो हमने पाया की उस एजेंसी पर ही ताला लटका हुआ था. यही नहीं, जिस एजेंट से हमारी बातचीत हुई उसका फोन भी बंद है.
सिरसा में ठगी का शिकार हुए युवक
उन्होंने कहा की हमने पुलिस में शिकायत दे दी है, अब हमारी मांग है की हमें जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.