सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने गुरुवार को एक बार फिर से अपने बड़े बेटे अजय चौटाला के परिवार पर हमला बोला है. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जो लोग हमें छोड़कर गए थे, हमें अपना परिवार नहीं मानते हैं. ऐसे लोग देवीलाल को दादा मानने की बजाय रामकुमार गौतम को दादा मान रहे थे और आज वो गौतम भी उनको छोड़कर भाग गया. चौटाला ने इसके अलावा प्रदेश सरकार पर भी कई जवाबी हमले किए.
एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक
एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी पर हरियाणा का हक है और सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के पक्ष में निर्णय दे चुका है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को क्या पंजाब और हरियाणा सरकार ने माना है. ये सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है कि अपने फैसले को लागू करवाने के लिए दोनों सरकारों को मजबूर करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब से अपना हक मांग रहा है.
यहां सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का बयान. सत्ताधारी पार्टी के लोग आ रहे इनेलो में
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कोरोना संकट के दौर में सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है. इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब रही है. आलम ये है कि जनता तो क्या सरकार में शामिल मंत्री व विधायक भी खुश नहीं है. आज सत्ता में बने हुए लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं.
बरोदा उपचुनाव में इनेलो दर्ज करेगी जीत
बरोदा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि इस उपचुनाव में इनेलो बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग आज इनेलो में शामिल हो रही है और इनेलो निरंतर मजबूत हो रही है. हरियाणा की जनता ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार को नकार दिया है और इसका परिणाम बरोदा उपचुनाव में देखने को मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार