सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आज भी घना कोहरा देखने को मिला है. सातवें दिन भी कोहरा होने की वजह से आज विजिबिलिटी बिल्कुल 20 मीटर तक ही सीमित रही. विजिबिलिटी कम होने की वजह से (Visibility reduced in Haryana) वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन चालक फोग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चलाते (Fog problem for drivers) हुए दिखाई दिए. कोहरा ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर आज वाहन पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दिए.
हालांकि कोहरा होने के कारण ठंड भी पिछले कई दिनों के मुकाबले आज बढ़ गई है. जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. यह कोहरा आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. लेकिन किसानों के लिए यह कोहरा फायदेमंद (fog beneficial for farmers) साबित होगा. कोहरे से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा और उम्मीद जताई जा रही है कि करीब इस महीने के अंत तक यूं ही कोहरा बरकरार रहेगा.
सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले और स्कूल जाने वाले वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. क्योंकि आज विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर तक ही सीमित रही. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सिरसा और आसपास के एरिया में यूं ही कोहरे का असर देखने को मिलेगा. कोहरे से जहां आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं यह कोहरा किसानों की खेती के लिए वरदान के रूप में साबित होगा.सिरसा वासियों ने बताया कि आज तीसरे दिन भी सिरसा में खूब कोहरा देखने को मिला है. जिस वजह से आज विजिबिलिटी भी बहुत कम दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि कोहरा ज्यादा होने की वजह से उनको वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना (Fog problem for drivers) करना पड़ रहा है. (Cold Wave in Haryana)