सिरसा: जिले में कई किसान परम्परागत खेती छोड़ फूलों की खेती करते हैं और सालाना लाखों की आमदनी कमाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी सीजन और फूलों की मांग को ध्यान में रखते हुए किसानों ने बड़े पैमाने पर फूलों की खेती की लेकिन देश और दुनिया मे अचानक छाए कोरोना संकट ने किसानों की सारी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है.
पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन घोषित कर दिया गया जिसकी वजह से देश में ज्यादातर छोटे उद्योग ठप हो गए. ऐसे में बाजार में फूलों की मांग भी ना के बराबर ही है. किसानों के द्वारा लगाए गए फूल खेत में ही खराब हो रहे हैं. ऐसे में फूलों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं और वह काफी निराश हैं.
खासतौर पर मार्च-अप्रैल के महीने में इन फूलों की काफी मात्रा में डिमांड होती है क्योंकि इन महीनों में कई त्यौहार और बड़े स्तर पर शादियां होती हैं. जिसमें गुलाब और गेंदे जैसे फूलों की बड़े स्तर पर मांग होती है और फूल उगाने वाले किसानों को इन महीनों का इंतजार होता है. जिसमें फूलों की सप्लाई ज्यादा होती है लेकिन अभी फूलों के व्यापार के लिए बिल्कूल घाटे का समय है क्योंकि लॉक डाउन की वजह से पूरा देश बंद है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित